न्याय परिक्रमा, चंडीगढ़, ब्यूरो चीफ अच्छेलाल,
चण्डीगढ़ संगीत नाटक अकादमी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय त्रिवेणी कला उत्सव जारी
चण्डीगढ़ संगीत नाटक अकादमी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय त्रिवेणी कला उत्सव के दूसरे दिन आज स्थानीय रानी लक्ष्मी बाई भवन, सेक्टर 38 सी के सभागार में आज कथक शास्त्रीय नृत्य कार्यशाला में 6 से 50 वर्ष की आयु के पंद्रह छात्रों ने भाग लिया, जिसका संचालन प्रसिद्ध कथक विदुषी श्रीमती जतिंदर अरोड़ा नय्यर द्वारा किया गया। सभी प्रतिभागियों ने अपनी प्रशिक्षण यात्रा की शुरुआत बुनियादी स्तर से की। कार्यक्रम की शुरुआत शुभ गणेश वंदना से हुई, जिसके बाद छात्रों ने तत्कार, टुकड़ा और हस्तक प्रस्तुत किया। इसके बाद तीन ताल के विलंबित लय में तोड़े और द्रुत लय में कवित्त पर पारंपरिक पढ़ंत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का समापन शानदार 12 चक्कर की रचना के साथ हुआ, जो दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ गया।
इस अवसर पर, प्रतिष्ठित अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, जिनमें जेबी गोयल (सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी), बलकार सिद्धू (पूर्व उपाध्यक्ष, सीएसएनए और एसएनए, श्रीमती प्रमिला पुरी (अध्यक्ष, त्रिवेणी संगीत सभा), श्रीमती नंदिता पुरी, साथ ही सुदेश शर्मा (अध्यक्ष, सीएसएनए) और विक्रांत सेठ (उपाध्यक्ष) आदि उपस्थित रहे। आज का यह कार्यक्रम उन छात्रों के प्रदर्शन का एक संग्रह था जिन्होंने हमारे विशेषज्ञों की देखरेख में त्रिवेणी कला साधना कार्यक्रम के तहत संगीत, नृत्य और नाटक की बारीकियों को सीख कर तीन महीने की कार्यशालाओं के बाद का समापन कार्यक्रम के अवसर पर छात्रों ने अपनी कला की प्रस्तुति दी। चंडीगढ़ संगीत नाटक अकादमी द्वारा चलाई जा रही त्रिवेणी कला साधना कार्यशाला के अंतर्गत आज गायन अथवा वादन की प्रस्तुतियां में मन सिमरन कौर द्वारा गायन राग कल्याण बंदिश के बोल करो कल्याण हे मां कल्याणी जो के मध्यालय तीन ताल में निबंध, दूसरी प्रस्तुति अक्षिता कोरा द्वारा सारंगी वादन राग किरवानी, पहली बंदिश रूपक ताल में, दूसरी मध्य ले मध्य ले तीन ताल में व इसके उपरांत मनजीत कौर गायन राग नट भैरव, बंदिश के बोल ऐसी लगन लगी हरि दर्शन की, विलंबित एक ताल पर आधारित और इसी के साथ मनजीत कौर सारंगी वादन राग बैरागी भैरव की प्रस्तुति तीन ताल में निबंध और अन्त में दविंदर सिंह एवं सुखिंदर सिंह राग बिलावल मध्य तीन ताल पर आधारित रबाब एवं दिलरुबा वादन की प्रस्तुति के साथ तबला संगति पर जानेमाने तबला वादक श्री दिव्यांश ठाकुर ने संगति की।
ब्यूरों रिपोर्टः अच्छेलाल (चंडीगढ़)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो