अतिक्रमण सम्बंधी शिकायतों पर प्रवर्तन दल प्रभारी को दिए निरीक्षण के निर्देश
सहारनपुर। नगरायुक्त संजय चौहान ने अतिक्रमण प्रभारी व प्रवर्तन दल प्रभारी को निर्देश दिए है कि अतिक्रमण सम्बंधी जिस शिकायत में आम जनता जुड़ी हो, उन मामलों में तथा किसी एक स्थान पर अतिक्रमण की बार-बार आने वाली शिकायत पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद फोटो सहित उसकी आख्या व विवरण फाइल पर सुरक्षित रखें। उन्होंने बूढ़ी माई चौक सहित जनसुनवाई में आयी अतिक्रमण हटाने सम्बंधी तीन शिकायतों पर प्रवर्तन दल प्रभारी को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई कराने के निर्देश दिए।
वार्ड संख्या 9 में दिल्ली रोड स्थित मनोहरपुर निवासी अमित मक्कड़ ने मनोहरपुर दिल्ली रोड सड़क पर अतिक्रमण हटाने के लिए नगरायुक्त को प्रार्थना पत्र दिया। इसके अलावा वार्ड संख्या 43 बूढ़ी माई चौक निवासी सलीम अहमद व खलीक अहमद ने अलग-अलग प्रार्थना पत्र देकर बूढ़ी माई चौक पर सड़क से अतिक्रमण हटवाये जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिए। जिस पर नगरायुक्त ने प्रवर्तन दल प्रभारी को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
वार्ड 6 राणा पैलेस निवासी शाहनवाज राणा ने राणा पैलेस के पास गली में साफ-सफाई कराने की गुहार लगायी। जिस पर क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक व सफाई मित्र को भेजकर सफाई कराते हुए शिकायत का तत्काल निस्तारण करा दिया गया। इसके अलावा वार्ड 24 सोफिया मार्किट निवासी हरिओम अग्रवाल ने सोफिया मार्किट कोर्ट रोड पर पानी के पाइप को फुटपाथ से नीचे करने तथा वार्ड 28 जनकनगर निवासी हरीश राजपाल ने जनकनगर में निगम के प्लाट से मलवा उठवाने व सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिये। जिस पर सम्बंधित क्षेत्र के अवर अभियंता व सफाई निरीक्षक को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई कराने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अपर नगरायुक्त राजेश यादव, मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः (मोनू कुमार) सहारनपुर
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो