चकरोड का कार्य निर्धारित मानक के अनुरूप न मिलने पर व्यक्त की कडी नाराजगी
बच्चों को पाठ्यक्रम के साथ-साथ सामान्य ज्ञान की भी दें जानकारी: मनीष बंसल
विद्यालयों में शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के दिए निर्देश
सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने ग्राम पंचायत हरडाखेडी में चल रहे मनरेगा के कार्यों एवं प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने मनरेगा के अन्तर्गत बन रहे चकरोड के कार्य को गुणवत्तापरक एवं निर्धारित मानक के अनुरूप न मिलने पर सख्त नाराजगी व्यक्त की। कार्य को देखकर यह प्रतीत हो रहा था कि जैसे कार्य आज ही प्रारंभ किया गया हो। कार्य की प्रगति धीमी एवं खराब पाए जाने पर टेक्निकल असिस्टेंट और सचिव को चेतावनी जारी करते हुए निर्देशित किया कि भविष्य में लापरवाही पाई गई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित चकरोड की राजस्व विभाग से जानकारी लेते हुए कार्य को मानक के अनुरूप पूरा किया जाए। मनरेगा के अन्तर्गत किये जा रहे सभी कार्यों में मानकों का पालन किया जाए। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया समय-समय पर किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण कर गुणवत्ता से कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित कराएं।
प्राथमिक विद्यालय निरीक्षण के दौरान उन्होंने मिड डे मील की गुणवत्ता को परखा जो ठीक पाई गई। जिलाधिकारी ने कक्षा 05 के बच्चों से साधारण प्रश्न किये तो वे ठीक से जवाब नहीं दे पाए। इस पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए 01 माह के अन्दर सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षण जैसे महत्वपूर्ण कार्य में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी शिक्षकों को निर्देशित किया कि बच्चों को पाठ्यक्रम के साथ-साथ सामान्य ज्ञान की भी जानकारी दी जाए। इस अवसर पर, मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, उपायुक्त स्वतः रोजगार इन्द्रपाल सिंह, खण्ड विकास अधिकारी नीरू मलिक सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः (मोनू कुमार) सहारनपुर
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो