सहारनपुर में व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल का स्वागत करते व्यापारी
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने कहा कि ऑनलाइन ट्रेडिंग व्यापार की वजह से लोग व्यापार नहीं कर पा रहे है और उनको दुकानों से व्यापार करना घाटे का सौदा साबित हो रहा है। उन्होंने ऑनलाइन व्यापार को बंद कराने की मांग की।
प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद बनवारी लाल कंछल आज यहां नवादा रोड स्थित एक काम्पलैक्स में प्रदेश महामंत्री नवीन मक्कड़ द्वारा आयोजित अपने सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कियोगी सरकार के समक्ष उन्होंने व्यापारियों की पेंशन की मांग रखी थी, जिसे पूर्ण होने के बाद अब इस पेंशन को बढ़ाकर 3 हजार से 30 हजार रूपये कराने की मांग की जाएगी। साथ ही व्यापारियों का बीमा तथा किसी परिस्थिति में व्यापारियों की दुकानों को होने वाले नुकसान व आगजनी के इश्योरेंस के संबंध मे वार्ता की जायेगी। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन ट्रेडिंग की वजह से व्यापारियों को अपनी दुकानों से व्यापार करना घाटे का सौदा हो रहा है। उन्होंने ऑनलाईन व्यापार को बंद कराने की मांग करते हुए कहा कि अगर ऐसा संभव नहीं है, तो सरकार उस पर इतना टैक्स लगा दे कि वह सामान ऑनलाईन महंगा पड़े और शहर में दुकानों से सस्ता पड़े। बैठक को प्रदेश महामंत्री नवीन मक्कड़ ने भी संबोधित किया। इस दौरान नवीन मक्कड़, बलवीर चौधरी, कपिल मल्होत्रा, राहुल मक्कड़, अजय चौधरी, कमल मल्होत्रा, अमित कंछल समेत आदि व्यापारी मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः (मोनू कुमार) सहारनपुर
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो