मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर निष्पक्ष जांच को एसआईटी का गठन करने की मांग
सहारनपुर। सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने केन्द्रीय संघर्ष समिति के आह्वान पर गाजियाबाद के न्यायालय परिसर के अंदर पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर किए गए लाठी चार्ज के विरोध में दूसरे दिन भी न्यायिक कार्यो का बहिष्कार किया तथा मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने के लिए एसआईटी का गठन करने व एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को अविलम्ब लागू किए जाने की मांग की।
केन्द्रीय संघर्ष समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आह्वान पर सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन द्वारा आज दूसरे दिन भी विरोध दिवस मनाते हुए न्यायिक कार्यो का बहिष्कार किया। इस दौरान बार रूम मंे आयोजित कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा कि गाजियाबाद में न्यायालय परिसर के अन्दर पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर किया गया लाठी चार्ज निंदनीय है। उन्होंने इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच के लिए एसआईटी का गठन करने तथा घायल अधिवक्ताओं को मुआवजे के तौर पर उचित धनराशि देने व गाजियाबाद के अधिवक्ताओं के विरूद्ध दर्ज फर्जी व झूठे मुकदमों को अविलम्ब वापिस लेने की मांग की। महासचिव निशान्त त्यागी ने उच्च न्यायालय से जनपद गाजियाबाद के जिला जज को तत्काल स्थानांतरण करने तथा उनके कृत्य की जांच कराकर बर्खास्त करने व एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को शीघ्र लागू किये जाने की मांग की। इस दौरान अभय सैनी, अरविंद शर्मा, दीपक चौधरी, जमाल साबरी, योगेश कुमार काम्बोज, संदीप पुण्डीर, सचिन सैनी, गौरख शर्मा, नीतिन कुमार, सौरभ जैन, रमन गुप्ता, उदय जैन, राव मौ.खालिद, सन्दीप पंवार, नीरज सैनी, रूमन लाम्बा, जुबैर अली, फैसल नसीम, रोशनी, रेखा, अभिषेक, काजल आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः (मोनू कुमार) सहारनपुर
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो