रक्त दान शिविर में 31 यूनिट हुआ रक्त दान
सहारनपुर :प्राचीन सिद्ध पीठ श्री गौ देवी मन्दिर गौशाला नुमाइश कैम्प संचालक विजयकान्त चौहान भगत सिंह जूनियर संस्थापक वन्देमातरम मिशन एक चिंगारी ट्रस्ट के नेतृत्व व स्वामी मंगला नंद महाराज संस्थापक श्री करुणा बिहारी मंदिर गोपाल नगर नुमाइश कैम्प सहारनपुर के पावन सानिध्य में आज गौ माता की सेवार्थ आयोजित अष्ट दिवसीय महोत्सव प्रथम दिवस श्री मद भागवत कथा के उपलक्ष में दिव्य कलश यात्रा का शुभारंभ श्री करुणा बिहारी मंदिर गोपाल नगर नुमाइश कैम्प से हुआ स्वामी मंगला नंद महाराज ने नारियल फोड़ कर भगवा ध्वज दिखाकर पूजन अर्चन के साथ कलश यात्रा को रवाना किया
कलश यात्रा का गोपाल नगर नुमाइश कैम्प की गलियों में राह में आने वाले मन्दिर संचालको व भक्तो ने फूलो की वर्षा के साथ भव्य स्वागत अभिनंदन किया जगह जगह भक्तो ने प्रशाद वितरण किया
कलश यात्रा के दौरान क्षेत्र की सभी गलियों में हरे कृष्ण हरे कृष्णा के महामन्त्र गूंज उठे श्री कृष्ण भक्ति के भजनों पर भक्त स्वयं ही भक्ती की मस्ती में झूमने नाचने गाने के लिए प्रेरित हो गए यात्रा में श्री मान बिहारी जी की पालकी यात्रा आकर्षण का केंद्र रही कलश यात्रा में माताएं बहने के सर पर सुंदर नारियल और सतरंगी चुन्नी के दृश्य में भक्तो को हरे कृष्ण हरे कृष्ण महामन्त्र बोलने के लिए प्रेरित कर दिया
यात्रा का विश्राम श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर नुमाइश कैम्प कथा स्थल पर सम्मान पूर्वक कलश स्थापना के साथ हुआ
कथा स्थल पर यजमानों ने भागवत पूजन किया
आचार्य धीर शांत अर्धमोनी व आचार्य महामंडलेश्वर सन्त कमल किशोर जी द्वारा भगवा ध्वज फहराकर द्वीप प्रज्वलित कर श्री मद भागवत कथा का शुभारंभ किया
इस दौरान हैंड्स टू केयर फैमली ब्लड सौसायटी संस्था द्वारा द्वारा वन्देमातरम मिशन एक चिंगारी ट्रस्ट के निवेदन पर भारतीय सेना के जवानों को समर्पित रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया
शिविर में 51 बोतल ब्लड दान किया गया
सभी रक्त वीरो को हैंड्स टू केयर सौसायटी के अध्यक्ष अंकित अरोरा व विजयकान्त चौहान स्वामी मंगला नंद जी महाराज द्वारा सर्टिफिकेट सम्मान देकर सम्मानीत किया गया
चौकी पूजन, कलश स्थापना एवं षोडशोपचार विधि विधान से कथा का शुभारंभ कथा व्यास श्रद्धेय आचार्य धीरशान्त ‘अर्द्धमौनी’ ने करते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत चौरासी लाख योनियों में परमकल्याणकारी है। इसकी शरणागति से मुक्ति मार्ग प्रशस्त हो जाता है।
जिसने भगवान् के प्रति आत्म-समर्पण कर दिया है, वह सदा-सर्वदा प्रसन्नतापूर्वक यन्त्र की भाँति भगवान् का कार्य करता रहता है। वह किसी भी स्थिति में प्रतिकूलता का अनुभव नहीं करता। उसकी प्रतिकूलता-अनुकूलता भगवान् की मंगलमयी इच्छा में मिलकर नित्य सम उल्लासमयी स्थिति के रूप में परिणत हो जाती है। हमारी वास्तविक उद्देश्य इसी में है कि हम भीतर से शुद्ध बन जायँ। समाज में लोग चाहे हमें अच्छा न माने अथवा अच्छा न जाने अथवा अच्छा न कहें, पर हमारे भाव अगर अच्छे हैं तो हमारे चित्त में हर समय आनन्द रहेगा, प्रसन्नता रहेगी और मरने पर सद्गति होगी। समाज हमें अच्छा ही कहे-यह हमारे हाथ की बात नहीं है। समाज हमें अच्छा भी कहेगा और बुरा भी कहेगा। पर हम अच्छे बन जायँ, बुरे न बनें, यह हमारे हाथ की बात है।
वास्तव में जो चीज सच्ची होती है, वह छिपती नहीं, प्रकट हो ही जाती है। सन्तों ने कहा है कि कस्तूरी की सुगन्ध को कोई सौगन्ध दिला दे कि बाहर मत आना, तो भी डिबिया खोलते ही वह बाहर फैल जाती है। ऐसे ही हम अपने भावों को थोड़े दिन दबा सकते हैं, पर वे दुनिया में प्रकट हो ही जाते हैं। थोड़ी सूक्ष्म बुद्धि वाले उनको विशेष पहचान लेते हैं। केवल परमात्मा श्रीकृष्ण की आवश्यकता का अनुभव करो तो वह पूरी हो जायगी। इस दौरान भागवत कथा में सहयोगी यजमानों व समाजसेवियों को स्वामी मंगला नंद महाराज व विजयकान्त चौहान द्वारा स्मृति चिन्ह तुलसी माला व पगडी पटका पहनाकर सम्मनित किया गया यज्ञा चार्य पण्डित प्रेम किशोर वरन्दावन आश्रय दर्शन दास देवांश अग्रवाल रहे कार्यक्रम में मुख्य यजमान गुलशन वधवा रहे
इस अवसर पर अंकित अरोरा परम् बत्रा अंकित अरोरा अध्यक्ष हैंड्स टू केयर वेलफेयर सौसयटी प्रिन्स सचदेवा विना बजाज आशा सब्बरवाल जी निशा जैन पूजा राणा तेजस्वनी राना नंदनी बाठला वर्षा चावला वर्षा वर्मा स्मृति गुम्बर अंकित टण्डन विवेक प्रताप सिंह राय राहुल आर्य निशा जैन बिरम सिंह ममता चानना, पूजा चानना, आदि रहें।
ब्यूरों रिपोर्टः (मोनू कुमार) सहारनपुर
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो