न्याय परिक्रमा, पंचकूला, ब्यूरो चीफ अच्छेलाल,
शिवालिक डेवलपमेंट बोर्ड हरियाणा सरकार के वाइस चेयरमैन चौधरी ओमप्रकाश देवी नगर से शिष्टाचार भेंट कर एमके भाटिया ने उन्हें अपने फिलैंथरोपिक गतिविधियों की जानकारी दी , भाटिया ने भगवद्गीता व डायरी भेंट कर भाजपा के वरिष्ठ नेता चौधरी ओमप्रकाश देवीनगर को अपनी वीमेन व यूथ एम्पावरमेंट केंद्रित कार्यकलापों की जानकारी दी।
चौधरी देवीनगर ने भाटिया के समाज कल्याण से जुड़े कार्यों की सराहना की व समाज की सेवा में इसी प्रकार जुड़े रहने का आग्रह भी किया।इस मुलाकात के पश्चात भाटिया के राजनीतिक पारी की शुरुआत की अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं।
ब्यूरों रिपोर्टः अच्छेलाल (चंडीगढ़)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो