सहारनपुर / बेहट । विकास खंड साढ़ोली क़दीम पर गत दिनों नवागत खंड विकास अधिकारी अब्दुल वहाब ने पदभार ग्रहण किया। लोकचंद बीडीओ को लखनऊ सम्बन्ध होने पर अब्दुल वहाब बीडीओ मुजफ्फराबाद को साढ़ोली क़दीम ब्लॉक का चार्ज जिलाधिकारी के आदेशानुसार दिया गया। अब्दुल वहाब नें खंड विकास अधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। खण्ड विकास अधिकार अब्दुल वहाब ने ब्लॉक के अधिकारीयों व कर्मचारियों से सहयोग की अपील की। इसके साथ ही विकास की योजनाओं पर तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं को धरातल पर लागू करने की बात कही। इस मौके पर दानिश सिद्दीकी जिला मंत्री उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ व सहायक खंड विकास अधिकारी अश्वनी शर्मा,राकेश कुमार सैनी, अश्वनी कुमार,राजीव शर्मा,सूरज पाल, प्रदीप पुंडीर, नज़हत ख़ान, आदि नें अब्दुल वहाब बीडीओ को बुके व पुष्प गुच्छ देकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया।
ब्यूरों रिपोर्टः (मोनू कुमार) सहारनपुर
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो