यातायात पुलिस जनपद सहारनपुर
पुलिस अधीक्षक यातायातसिद्धार्थ वर्मा के द्वारा आमजन तथा सभी ट्रांसपोर्टस को सूचित किया गया है कि दिनांक 07.11.2024 को
नकुड़ रोड़ मानकमऊ नहर व अम्बाला रोड नहर पर छठ पूजा पर्व को मनाये जाने के
दृष्टिगत समस्त प्रकार के वाहनों का डायर्वजन किया जाता है, जो दिनांक 06.11.2024 को रात्रि 12:00 बजे से अग्रिम आदेश तक प्रभावी रहेगा, जिसका विवरण निम्नवत् है
1- नकुड, नकुड/गंगोह की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहन (छठ पूजा में आने वाले वाहनों को छोडकर) मानकमउ की तरफ प्रतिबन्धित रहेगें। कुम्हारहेडा बाईपास से चुन्हेंटी बाईपास कट से ही शहर में प्रवेश करेगें।
2- शहर क्षेत्र की ओर से समस्त प्रकार के वाहन (छठ पूजा में आने वाले वाहनों को छोडकर) नकुड व सरसावा की ओर प्रतिबन्धित रहेगें जिन वाहनों को नकुड एवं सरसावा की ओर जाना है वह हसनपुर चौक होते हुए चुन्हेटी बाईपास से जायेंगे।
3-नकुड तिराहा एवं मानकमऊ पुलिया से (छठ पूजा में आने वाले वाहनों को छोडकर) किसी भी प्रकार का वाहन मानकमऊ की ओर नहीं जायेगा।
4-नकुड तिराहा पुलिस चौकी से बड़ी नहर की तरफ छठ पूजा में आने वाले वाहनों को
छोडकर किसी भी प्रकार का वाहन बड़ी नहर की तरफ नही जायेगा।
5-सरसावा से शहर क्षेत्र की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन बाईपास से ही संचालित होगें।
6-नकुड़ से शहर क्षेत्र की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन बाईपास चुन्हेटी की ओर से ही संचालित होगें।
ब्यूरों रिपोर्टः (मोनू कुमार) सहारनपुर
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो