सहारनपुर/ देवबन्द । भायला प्रकरण में दो बच्चो की मौत का खुलासा,कार के एक्सीडेंट से हुई थी दो नाबालिक बच्चों की मौत,
अवनी और करण की मौत होने पर ग्रामीणों ने लगाया था जाम,लोक निर्माण विभाग के मंत्री कुंवर ब्रजेश सिंह से भी जताई थी नाराजगी,
सी सी टीवी कैमरो की मदद से हरिद्वार के ज्वालापुर पहुंची पुलिस,वही से शिवम शर्मा उर्फ़ कुणाल शर्मा पुत्र मनोज शर्मा निवासी आर्य नगर को मय गाड़ी के गिरफ्तार किया है,
घटना के असली गुनाहगार तक पहुंचने के लिए पुलिस को सैकड़ो सी सी टीवी कैमरो की मदद लेनी पड़ी,
पकडे गए शिवम शर्मा ने बताया घटना के दिन वह नानौता में दीपावली पूजने आया था और शाम को सामने से आ रही गाड़ी की लाइट में उसे दिखायी नहीं दिया,बच्चे चपेट में आ गए डर की वज़ह से वो भाग निकला,
ब्यूरों रिपोर्टः (मोनू कुमार) सहारनपुर
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो