कलम थामने वाले हाथो में आखिर कौन थमा रहा है हथियार, सप्लायर कौन?
नागल. थाना क्षेत्र के गांव ताजपुर में अभी गौरव हत्याकांड की बात अभी ठंडी भी नही पड़ी थी कि सोमवार की सुबह करीब 10 बजे प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक द्वारा घर में घुसकर गोली मार दी और खुद भी जंगल में जाकर अपने सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब दस बजे शिवानी 20 वर्ष अपनी मम्मी के साथ अपने घर में लेटी हुई थी कि तभी वहां देवबंद थाना क्षेत्र के गांव भायला निवासी राजन पुत्र स्व: सोमपाल सिंह आया और लड़की से बात करने की जिद करने लगा जिसपर लड़की ने असमर्थता जता दी जिसपर उसने अपने हाथ में लिए तमंचे से लड़की के मुंह पर गोली मार दी और जंगल के रास्ते फरार होने लगा तो खेत में कार्य कर रहे लोगो को देखकर वह श्मशान घाट की तरफ गांव मायाहेड़ी की तरफ स्थित एक ईख के खेत में जा छुपा तथा ग्रामीणों द्वारा खुद को घिरता देख राजन ने एक हवाई फायर कर अपने सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आनन फानन में परिजन घायल युवती को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची जहां से घायल युवती को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया जहां चंडीगढ़ में युवती की हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी मिलते ही फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक की लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भिजवाया और जरुरी जानकारी जुटाई। मृतक युवक के पास से दो तमंचे 315 बोर व 3 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन व क्षेत्राधिकारी देवबंद अशोक सिसोदिया द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर ग्रामीणों से जानकारी जुटाई है। बताया जाता है कि मृतक राजन लड़की के मौसा के मामा का बेटा है जोकि लड़की से किसी दूसरी जगह पर शादी न करने की जिद कर रहा था लेकिन लड़की द्वारा असमर्थता जाहिर की गई तो गुस्से में आकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया लिया। गौरबतल है कि बीती 22 मई की रात्रि को गांव ताजपुर निवासी गौरव की दोस्तो द्वारा ही हत्या कर दी गई थी जिसको ग्रामीण अभी भूले भी नही थे कि गांव में सोमवार को हुई इस घटना से ग्रामीण स्तब्ध है। सोचने वाली बात है कि कलम थामने वाले हाथो में आखिर तमंचे आ कहां से रहे है या क्षेत्र में तमंचो का सप्लायर कौन है जो मासूम कलाइयों में तमंचे थमाकर जीवन बर्बाद कर रहा है यह अपने आपने एक बड़ा सवाल है?
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो