सहारनपुर,:स्वामी मंगल नंद महाराज के सानिध्य में प्राचीन सिद्धपीठ श्री श्री गौदेवी मन्दिर गौशाला, नुमाइश केम्प सहारनपुर बेसहारा गौवंश की सेवार्थ गौशाला संचालक विजयकान्त चौहान संस्थापक वन्देमातरम मिशन एक चिंगारी ट्रस्ट के नेतृत्व व संचालन में कार्तिक मास के अवसर पर लक्ष्मी नारायण मंदिर नुमाइश कैम्प में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह में कथा व्यास एवं धर्मगुरु श्रद्धेय धीरशान्त अर्द्धमौनी ने बताया कि जिस प्रकार अग्नि में दाहिकाशक्ति स्वाभाविक है, उसी प्रकार भगवन्नाम में पाप को नष्ट करने एवं प्रपंचमय जगत् के मोह को जला डालने की शक्ति स्वाभाविक है। इसमें भाव की आवश्यकता नहीं है। किसी प्रकार भी नाम जीभ पर आना चाहिये, फिर नाम का जो स्वाभाविक फल है, वह बिना श्रद्धा भी मिल ही जायेगा।
तर्कशील बुद्धि भ्रान्त धारणा करवा देती है कि बिना भाव के क्या लाभ होगा। पर समझ लो ऐसा सोचना अपने हाथों अपने गले पर छुरी चलाना है।
स्वामी मंगला नंद ने कहा कि भाव हो या नहीं, हमें आवश्यकता है नाम लेने की । नाम की आवश्यकता है,भाव की नहीं। भाव हो तो बहुत ठीक, परन्तु हमें भाव की ओर दृष्टि नहीं डालनी है। भाव न हो, तब भी नाम जप तो करना ही है।
आचार्य महामंडलेश्वर सन्त कमल किशोर ने कहा कि हरिनाम भगवत्स्वरूप ही है । नाम अपनी शक्ति से, नाम अपने वस्तुगुण से सारा काम कर देगा। संसार को है मानते रहोगे तो वर्षों तक नाम-जप करने पर भी सिद्धि नहीं होगी।
महापुरुषों में तथा भगवान् के भक्तों में चार गुण प्रधान रहेंगे। पहला दूसरों को भगवान्की भक्ति में लगानेकी चेष्टा, दूसरा व्यक्तिगत स्वार्थ का अभाव तीसरा समता और चौथा सुहृदता। एकान्त में बैठकर दिल खोलकर भगवान् के आगे रोना चाहिये। अब भगवान् के आगे रो लोगे तो आगे रोना नहीं पड़ेगा, नहीं तो सदा के लिये रोना पड़ेगा।
जो कहना न माने, उसको अपना मत मानो। अपना होता तो बात मानता। मेरी अतुल संपत्ति है– सबमें भगवान् को देखना, भगवत कृपा पर अटूट विश्वास एवं भगवन्नाम का अनन्य आश्रय ही एकमात्र मार्ग है।
आज के यजमान दीपक मल्होत्रा गगन नागपाल ,गगन गुम्बर परिवार ने व्यास पीठ पर विराजमान कथा भागवताचार्य धीर शांत अर्धमोनी का पूजन तिलक कर माला पहनाकर स्वागत किया
मुख्य अतिथि शीतल टण्डन यश मैनी ,वरिष्ठ व्यापारी नेता देवेंद्र पवार जिला अध्यक्ष का विजयकान्त व स्वामी मंगला नंद जी द्वारा पगड़ी पटका माला पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया
व्यवस्था में अंकित टण्डन जी विवेक प्रताप सिंह राय वरुण राय आशा सब्बर वाल निशा जेन राहुल आर्य सोनिया चौहान मेघ गांधी भीम सेन सागर पीएस पुंडीर सुनीता रजनी ,वीना बजाज ,राजेश कुमार विक्रम सिंह विजय कालड़ा देवेंद्र कुमार आदि रहे ।
ब्यूरों रिपोर्टः (मोनू कुमार) सहारनपुर
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो