सहारनपुर। सचल दल द्वारा जांच के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न बंद करने और जीएसटी का सरलीकरण व टैक्स की दरो मं कमी करने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल से जुडे़ व्यापारी आज एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 से मिले और ज्ञापन सौंपते हुए समस्याओं का निस्तारण किए जाने की मांग की।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन के नेतृत्व में व्यापारी प्रतिनिधि राज्य कर विभाग के कार्यालय में एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 धीरेन्द्र प्रताप सिंह व एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-2 विजय आनंद पाण्डेय से मिले और जीएसटी से सम्बन्धित व्यापारियों को आने वाली अनेक कठिनाईयों के बारे में व्यापक चर्चा की। व्यापारियों का कहना था कि सचल दल द्वारा माल के आवागमन में मामूली तकनीकी कमी के कारण अनावश्यक रूप से माल रोक दिया जाता है, जिसके कारण क्रेता व विक्रेता व्यापारी को अनावश्यक परेशानी उठानी पड़ती है। उन्होंने मांग की कि जीएसटी का सरलीकरण व टैक्स की दरों में कमी की जाए। साथ ही विक्रेता व्यापारी द्वारा क्रेता व्यापारी से बिल का पूरा भुगतान लेने के बाद ही यदि जीएसटी विभाग को नहीं चुकाया जाता, तो विभाग क्रेता व्यापारी से जीएसटी वसूल करने की कार्यवाही करती है। पूरी प्रणाली में यह सबसे अव्यवहारिक नियम है। विभाग द्वारा विक्रेता व्यापारी से ही टैक्स की वसूली की जानी चाहिए। साथ ही जीएसटी की रिटर्न फाइल करने के विलम्ब शुल्क को भी समाप्त किया जाना चाहिए तथा संशोधित रिटर्न का भी प्राविधान होना चाहिए। एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि उनके विभाग के किसी भी अधिकारी द्वारा किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं किया जायेगा और यदि कर अपवंचना नहीं है, तो मामूली तकनीकी कमी के चलते भी माल नहीं रोका जाएगा और विभागीय अधिकारियों के बीच में लगातार समन्वय बनाने के लिए नियमित बैठके भी की जाएंगी। व्यापारी प्रतिनिधियों ने धीरेन्द्र प्रताप सिंह को तिरंगा पटका व पुस्तक भी भेंट की। इस अवसर पर जिला महामंत्री रमेश अरोडा, जिला कोषाध्यक्ष कर्नल संजय मिडढा, मुख्य संरक्षक मेेजर एस.के.सूरी, जिला संयोजक राजीव अग्रवाल व सुनील धमीजा के साथ-साथ विभाग के डिप्टी कमिश्नर सचल दल पी.पी.सिंह व रामेन्द्र रत्नाकर भी उपस्थित रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः (मोनू कुमार) सहारनपुर
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो