सहारनपुर। थाना जनकपुरी पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की बाईक बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।
थाना जनकपुरी प्रभारी सतेन्द्र नागर ने बताया कि विगत् 2 नवम्बर को वादी हरवीर सिंह पुत्र रणजीत सिंह निवासी निदेशक बाबा प्रालि लिंक रोड थाना जनकपुरी की तहरीर पर अज्ञात चोर के खिलाफ वादी की बाईक को बाबा एजेन्सी लिंक रोड से चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना जनकपुरी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। श्री नागर ने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक यशपाल सोम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर तिकोना कोठी के पास से आरोपी जहांगीर पुत्र शब्बीर अहमद निवासी ग्राम तेल्लीपुरा बेहट रोड थाना कोतवाली देहात को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।
ब्यूरों रिपोर्टः (मोनू कुमार) सहारनपुर
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो