सहारनपुर। जेवी जैन कॉलेज पुरातन छात्र परिषद के द्विवार्षिक चुनाव में आदित्य अंगीरस को अध्यक्ष व सुनील गुप्ता को महासचिव चुना गया।
स्थानीय कोर्ट रोड स्थित एक कम्पाउंड में चुनाव अधिकारी डॉक्टर पीके शर्मा की देखरेख में संपन्न हुए चुनाव में बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष आदित्य अंगीरस को अध्यक्ष, केके गर्ग को उपाध्यक्ष, सुनील गुप्ता को महासचिव एवं शील भनोट को उपसचिव चुना गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का डॉ.संदीप गुप्ता. डॉक्टर लोकेश कुमार, विनीत मित्तल, राजीव आर्य ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
ब्यूरों रिपोर्टः (मोनू कुमार) सहारनपुर
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो