सहारनपुर। सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत एनसीसी कैडेटों ने सडको व मुख्य चौराहों पर अभियान चलाकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। बाइक चालकों को हेलमेट व चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का प्रयोग करने के लिए प्रेरित भी किया।
जेवी जैन डिग्री कॉलेज व जेवी जैन इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत लोगो को यातायात नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ड्राइविंग करते हुए मोबाइल से बात नहीं करनी चाहिए और दुपहिया वाहनों पर तीन सवारी नहीं बिठानी चाहिए तथा यातायात नियमों का पूरी तरह पालन करना चाहिए। तभी बढती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि यातायात नियमों का पालन न करने के कारण चालक काल के ग्रास में समा जाते हैं। सरकार द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाने के बाद भी लोग जानबूझकर गलतियां करते हैं और उसका खामियाजा या तो उन्हें स्वयं या सामने वाले को उठाना पड़ता है। इस दौरान यातायात नियमों का पूरी तरह से पालन करने वाले वाहन चालकों की प्रशंसा भी की गई। इस अवसर पर जेवी जैन डिग्री कॉलेज से एनसीसी कैडेट खुशी रावत, साक्षी पाल, तन्नू प्रजापति व जेवी जैन इंटर कॉलेज से एनसीसी कैडेट बिलाल, कार्तिक सैनी, दिव्यांश कुमार, सांनिध्य सैनी, सत्यम कुमार आदि शामिल रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः (मोनू कुमार) सहारनपुर
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो