न्याय परिक्रमा, मोहाली, चंडीगढ़, ब्यूरो चीफ अच्छेलाल,
इनरव्हील क्लब, चण्डीगढ़ सेंट्रल द्वारा द्वारा समय-समय पर जरूरतमंद बच्चों की स्कूल फीस, बुक्स, कॉपी-बैग्स इत्यादि दी जाती हैं। क्लब की ऑडिटर राशि यादव ने बताया कि इसी सिलसिले में संस्था के सदस्यों द्वारा गवर्नमेंट हाई स्कूल, सेक्टर 17, पंचकूला की लाइब्रेरी में सामान्य ज्ञान की किताबें, एटलस व शब्दकोश आदि भेंट किए गए। उन्होंने ने बताया कि स्कूल में ये लाइब्रेरी भी क्लब द्वारा ही स्थापित की गई थी। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष अंजना कपूर और पूर्व अध्यक्ष दीपा टांगरी भी मौजूद रहीं।
ब्यूरों रिपोर्टः अच्छेलाल (चंडीगढ़)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो