स्कूलों में यातायात एवं साइबर क्राइम के प्रति बच्चों एवं आम जनमानस को करें जागरूक…ए डी जी (मेरठ जोन)
सहारनपुर, सीबीएसई एवं आईसीएससी स्कूलों के संगठन प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसायटी के प्रतिनिधि मण्डल ने ए.डी.जी. (जोन मेरठ) डी.के. ठाकुर से शिष्टाचार भेंट की । मुलाकात के दौरान यातायात माह के अंतर्गत जनपद के स्कूलों में बच्चों को यातायात नियमो एवं साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता अभियान चलाने के बारे में चर्चा की गई।
ए.डी.जी.(मेरठ जोन) डी.के.ठाकुर ने कहा कि यातायात नियमों के पालन से वाहन चालक अपनी और दूसरों की जान बचा सकते हैं। दोपहिया वाहन चालक हेलमेट लगाकर चलें, क्योंकि सड़क दुर्घटनाओं में ज्यादातर मौतें मस्तिष्क की चोट से होती हैं। उन्होंने कहा कि इस माह का उद्देश्य चालान काट कर जुर्माना वसूलना भर नहीं है, यह सिर्फ लोगों को आगाह करने के लिए होता है। लोगो को हेलमेट, सीट बेल्ट, रफ्तार और यातायात के अन्य नियमों के प्रति जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम की घटनाएं भी बढ़ रही है। इसलिए आम जनमानस को जागरूक करना बेहद जरूरी है।
डी.आई.जी. (सहारनपुर रेंज) अजय कुमार साहनी ने कहा कि स्कूलों में अभियान चलाकर बच्चों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया जाएगा एवं बढ़ती हुई साइबर क्राइम की घटनाओं के बारे में बच्चों के माध्यम से उनके अभिभावकों को भी संदेश दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम करने वालों ने ठगी के नए-नए तरीके अपनाए हुए हैं। फोन कॉल के माध्यम से लोगों को भयभीत कर ठगी का शिकार बना लेते हैं। इसके प्रति आम जनमानस को जागरूक करना बेहद जरूरी है।
प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसाइटी के संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान एवं महासचिव सुधीर जोशी ने कहा कि यातायात माह के अंत में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें जिले के प्रबुद्ध नागरिको ,शिक्षको, बच्चों, व्यापारियों एवं अभिभावकों को यातायात नियमों एवं साइबर क्राइम से बचने के उपाय बताए जाएंगे।
इस दौरान एस.एस. पी. रोहित सिंह सजवाण, एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एसपी देहात श्री सागर जैन, एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा, सीओ सिटी प्रथम अशोक सिसोदिया, नगर कोतवाल धर्मेन्द्र सोनकर, महाराज सिंह कॉलेज दिनकर मलिक, नेशनल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर मनु चौहान, सहारनपुर पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर कनिष्क जोशी, नेशनल पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य सिंपल मकानी उपस्थित रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः (मोनू कुमार) सहारनपुर
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो