07 चिकित्सक मिले अनुपस्थित
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी को अनुपस्थित चिकित्सक को कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने के दिये निर्देश
सहारनपुर,
मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन द्वारा खण्ड विकास अधिकारियों के माध्यम से जनपद के आयुष एवं आयुर्वेदिक चिकित्सालयों का प्रातः 09 से 11 बजे के मध्य चिकित्सको की उपस्थिति का औचक निरीक्षण कराया गया। निरीक्षण के समय जनपद सहारनपुर में संचालित 24 आयुष एवं राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में तैनात चिकित्सकों के सापेक्ष 07 चिकित्सक चिकित्सालयों से अनुपस्थित पाये गये।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अनुपस्थित पाये गये चिकित्सकों को चेतावनी निर्गत करते हुए क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी, सहारनपुर को अनुपस्थित चिकित्सक को कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने के निर्देश दिये गये साथ ही बिना अवकाश के अनुपस्थित चिकित्सक के विरुद्ध नियमानुसार विभागीय कार्यवाही किये जाने के निर्देश भी दिये गये है।
ब्यूरों रिपोर्टः (मोनू कुमार) सहारनपुर
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो