न्याय परिक्रमा, लेह, पंजाब, ब्यूरो चीफ अच्छेलाल,
ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की सीएसआर इकाई ह्यूंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन ने शुक्रवार को लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के दूरदराज एवं ऊंचाई वाले क्षेत्रों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए अपनी स्पर्श संजीवनी स्वास्थ्य सेवा पहल के तहत 5 नए टेलीमेडिसिन केंद्रों का उद्घाटन किया है। 4 टेलीमेडिसिन केंद्रों का उद्घाटन लद्दाख के कारगिल, द्रास, लेह और खारू में किया गया एक टेलीमेडिसिन केंद्र का उद्घाटन जम्मू-कश्मीर के भल्ला में किया गया।
नए लॉन्च किए गए टेलीमेडिसिन केंद्रों के माध्यम से जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी तथा स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं और लद्दाख व जम्मू-कश्मीर के गांवों एवं दूरदराज के वंचित समुदायों के बीच जुड़ाव को बेहतर किया जाएगा।
नए टेलीमेडिसिन केंद्रों के उद्घाटन से भारत के कुछ सबसे दुर्गम क्षेत्रों के लोगों के लिए आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंचना आसान होगा और दूरदराज के पहाड़ी क्षेत्रों तक प्रभावी तरीके से गुणवत्तापूर्ण मेडिकल कंसल्टेशन पहुंचाना संभव होगा। एच एम आई एफ की अहम स्वास्थ्य सेवा पहल स्पर्श संजीवनी के नेटवर्क में पूरे भारत में अब 52 टेलीमेडिसिन केंद्र हो गए हैं, जिनसे ग्रामीण क्षेत्रों में 15 लाख से ज्यादा लोगों तक पहुंचना संभव हुआ है।
टेलीमेडिसिन केंद्रों के उद्घाटन के मौके पर एच एम आई एल के वर्टिकल हेड – कॉरपोरेट कम्युनिकेशन एंड सोशल श्री पुनीत आनंद ने कहा, ‘गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच प्रत्येक समुदाय की प्रगति के लिए आवश्यक है। एच एम आई एफ के स्पर्श संजीवनी प्रोग्राम के माध्यम से हम ह्यूंडई के ग्लोबल विजन ‘प्रोग्रेस फॉर ह्यूमैनिटी’ के प्रति प्रतिबद्ध हैं और प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं के साथ दूरदराज के क्षेत्रों में लोगों तक पहुंचने की दिशा में प्रयासरत हैं। लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में विस्तार के साथ ये नए टेलीमेडिसिन केंद्र देश के कुछ सबसे दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले लोगों तक जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं एवं कंसल्टेशन की पहुंच सुनिश्चित करेंगे।’
लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी परिषद, लेह की फ्यांग विधानसभा के माननीय पार्षद टुंडुप नुर्बू ने स्पर्श संजीवनी पहल की सराहना करते हुए कहा, ‘मैं देश के दूरदराज के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को बेहतर करने की दिशा में अथक प्रतिबद्धता के लिए ह्यूंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन की सराहना करता हूं। ये टेलीमेडिसिन केंद्र ग्रामीण एवं पहाड़ी क्षेत्रों में लोगों की स्वास्थ्य सेवा संबंधी जरूरतों की पूरा करने की दिशा में सार्थक कदम हैं। इनसे स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच सुगम होगी, जो कि अभी बहुत चुनौतीपूर्ण है। इस पहल में लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर करने और उनके जीवन की गुणवत्ता सुधारने की व्यापक क्षमता है।’
ब्यूरों रिपोर्टः अच्छेलाल (चंडीगढ़)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो