न्याय परिक्रमा, बरनाला, पंजाब, ब्यूरो चीफ अच्छेलाल,
दलित बस्तीयों में भाजपा का चुनाव प्रचार घर घर घूम कर वोट मांगने का कार्यक्रम शुरू किया —- कैंथ
धनोला भारतीय जनता पार्टी के बरनाला से उम्मीदवार केवल सिंह ढिल्लों की मुहिम को घर घर तक पहुँचाने के लिए ने के लिए भाजपा के कार्यकर्ता पूरे ज़ोर शोर से विधानसभा हलका बरनाला के क़स्बे धनोला के वार्ड नंबर दो में जाकर जोगी बस्ती में पार्टी का चुनाव प्रचार करते घर घर घूम कर वोट मांगने का कार्यक्रम सरदार परमजीत सिंह कैंथ उपाध्यक्ष एस सी मोर्चा पंजाब इनचार्ज विधानसभा हलका बरनाला की अगुआई में शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम को कराने के लिए के लिए बस्ती के मुखिया छिदा नाथ ने अपने भाइचारे के लोगों से अवगत कराया और उन्हें भारतीय जनता पार्टी के साथ जोड़ने का आग्रह किया उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हम सभी लोग भाजपा को मज़बूत कर सकेंगे ।
सरदार कैंथ ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में लोगों का रुझान बढ़ रहा है 20 नवंबर को वोट अधिकार की कमल के निशान पर बटन दबाकर केवल सिंह ढिल्लों को भारी बहुमत से जताएंगे,ग़रीब लोगों ने बताया कि भाजपा सरकार की जो पॉलिसी प्रोग्राम है वो गरीबों के पक्ष में हैं।हम सब ग़रीब लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याण योजनाओं से प्रभावित हैं हम सभी लोग भाजपा को मज़बूत करने के लिए अपने मतअधिकार का प्रयोग करेंगे। इस अवसर पर छिदा नाथ, वीरपाल ,राजकुमार ,कोमल रानी ,मीरा और अन्य नौजवानों और महिलाएँ व पुरुषों ने भाग लिया।
ब्यूरों रिपोर्टः अच्छेलाल (चंडीगढ़)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो