सहारनपुर। उगते सूरज को आज व्रतियों ने अर्घ्य देकर अपना व्रत खोला और पिछले चार दिन चल रहे छठ महापर्व का आज समापन हो गया। इस दौरान पूरी तरह आयोजन स्थल पर पूर्वांचल के लोक गीतों की धूम रही और सभी श्रद्धालुओं ने अटूट श्रद्धाभाव के साथ छठ महापर्व मनाया और विश्व कल्याण की कामना के साथ बच्चों के दीर्घायु होने की कामना की।
गंगोह रोड स्थित बड़ी नहर पर छठ पूजा सेवा समिति द्वारा आयोजित चार दिवसीय छठ महापर्व का उगते सूर्य को अर्घ्य देकर समापन हो गया। इस दिन उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है जिसके बाद छठ के व्रत का पारण किया जाता है। आज अंतिम दिन व्रतियों ने सूर्याेदय से पहले नदी के घाट पर पहुंचकर उदित नारायण सूर्य को अर्घ्य दिया और सूर्य भगवान और छठी मैया से संतान की रक्षा और परिवार के सुख शांति की कामना की। पूजा के बाद व्रती महिलाओं ने कच्चे दूध, जल और प्रसाद से व्रत का पारण कर 4 दिनांे से चल रहे व्रत का समापन किया। विदित हो कि छठ महापर्व की शुरुआत नहाय-खाय से होती है। इसके बाद दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन संध्या अर्घ्य और चौथे दिन को ऊषा अर्घ्य के नाम से जाना जाता है। छठ का व्रत संतान की लंबी उम्र और उनके खुशहाल जीवन के लिए रखा जाता है। इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा कडे सुरक्षा के बन्दोबस्त किए गए थे। साथ ही नगर निगम द्वारा श्रद्धालुओं के लिए पथ प्रकाश व्यवस्था के साथ-साथ शिविरों के माध्यम से रहने की विशेष व्यवस्थाएं की गयी, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर छठ पूजा सेवा समिति के पदाधिकारी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः (मोनू कुमार) सहारनपुर
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो