सहारनपुर। थाना कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एसी का आउटडोर फैन बरामद किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया है।
थाना सदर बाजार प्रभारी सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 4 नवम्बर को वादी राजकुमार की तहरीर पर अज्ञात चोरो के खिलाफ सीपीपीआरआई संस्थान से एसी का आउटडोर फैन चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना सदर बाजार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। श्री सिंह ने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक राजेन्द्र गिरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सीपीपीआरआई संस्थान से एसी का आउटडोर फैन चोरी करने वाले तीनों आरोपियों अलीशान पुत्र फैजान फौजी, अलीशान उर्फ नानू पुत्र इखलाक उर्फ कालू निवासीगण ग्राम शेखपुरा कदीम थाना कोतवाली देहात व सद्दाम पुत्र पीरू धोबी निवासी वंश कालोनी थाना कोतवाली देहात को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एसी का आउटडोर फैन बरामद कर लिया। पूछताछ में दबोचे गये आरोपियों ने बताया कि आज वह चोरी के माल को बेचने की फिराक में थे कि पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।
ब्यूरों रिपोर्टः (मोनू कुमार) सहारनपुर
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो