सहारनपुर। थाना कोतवाली नकुड़ पुलिस ने पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर एक अभियुक्त की निशानदेही से चोरी किया गया एक हैलमेट व 2000 रुपये की नगदी बरामद की है।
थाना नकुड़ प्रभारी अविनाश गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 23 अक्टूबर को वादी सुदेश कुमार पुत्र जनेश्वर प्रसाद निवासी ग्राम ढोला माजरा थाना नकुड की तहरीर पर पल्सर बाइक पर सवार मुहँ पर रुमाल ढके दो अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी की कनपटी पर पिस्टल रखकर वादी से 5000 रुपये व हैलमेट लूट लेने, पिस्टल से वादी के सिर पर वार करने के संबंध में थाना नकुड़ कोतवाली पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। श्री गौतम ने बताया कि विवेचना के दौरान दीपक पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम साल्हापुर थाना नकुड़, नितिन पुत्र सागर सिंह पाल व अनुज शर्मा पुत्र नाथी शर्मा निवासीगण न्यू प्रकाश लोक कालोनी थाना कुतुबशेर के नाम प्रकाश में आये। जिनको सरसावा पुलिस टीम ने 29 अक्टूबर को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया था। श्री गौतम ने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक सत्येन्द्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियुक्त दीपक कुमार पुत्र शेर सिंह को पुलिस कस्टडी रिमाण्ड में लेकर उसकी निशानदेही पर लूटे गये 2,000 रूपये व एक हैलमेट को ग्राम झबीरन मार्ग के पास स्थित एक ईख से बरामद कर लिया। श्री गौतम ने बताया कि बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गई।
ब्यूरों रिपोर्टः (मोनू कुमार) सहारनपुर
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो