
रेलवे रोड पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
सहारनपुर। नगर निगम द्वारा आज थाना पुलिस व टैªफिक पुलिस को साथ लेकर रेलवे रोड, अग्रसेन चौक व बस स्टैण्ड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान स्मार्ट सिटी द्वारा बनाये गए फुटपाथ पर खड़ी 35 कारों का चालान किया गया तथा दो कारों को ट्रैफिक पुलिस द्वारा जब्त किया गया। इस दौरान अतिक्रमणकारी चार दुकानदारों से साढे़ तीन हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया। निगम द्वारा अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गयी कि यदि आज के बाद सड़क पर किसी दुकानदार का सामान पाया गया तो उसे जब्त करने के अलावा दोगुणा जुर्माना वसूला जायेगा।
नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर नगर निगम द्वारा रेलवे रोड पर अग्रेसन चौक से घंटाघर हनुमान मंदिर तक और वहां से दूसरी साइड में वापिस अग्रसेन चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अभियान की जानकारी मिलते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में दुकानदारों ने अपना सामान सड़क से उठाकर दुकानों में डाल लिया। अनेक दुकानदारों ने शटर डाल कर दुकाने बंद कर दी। अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा ने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत रेलवे रोड पर बनाये गए फुटपाथ पर दुकानदारों ने सामान रखकर उसे पूरी तरह कब्जा लिया है। जिससे आम आदमी का फुटपाथ पर चलना मुश्किल हो गया है। दुकानदारों को कई बार समझाया जा चुका है, लेकिन उन पर कोई असर नहीं हुआ।
आज अतिक्रमणकारियों के खिलाफ निगम द्वारा अभियान चलाया गया। इस दौरान निगम द्वारा फुटपाथ पर सामान रखकर अतिक्रमण करने वाले चार दुकानदारों का चालान कर 3500रुपये जुर्माना वसूला गया। जबकि 35 कारों का चालान किया गया। फुटपाथ पर स्थायी रुप से काफी दिन से खड़ी दो कारों को टैªफिक पुलिस द्वारा जब्त कराया गया। उन्होेंने बताया कि अतिक्रमणकारियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जायेगा और जिस दुकानदार का भी सामान सड़क पर पाया जायेगा उसे जब्त कर दोगुणा जुर्माना किया जायेगा। अभियान के दौरान प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल वी वी गुरुंग, एसआई टैªफिक पुलिस अमित तोमर व रेलवे पुलिस चौकी प्रभारी आदि मौजूद रहे।
अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा ने बताया कि एक जुलाई तक लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा और सड़क पर रखा सामान जब्त कर दोगुणा जुर्माना किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 13 जून को पुल जोगियान से दाल मण्डी पुल व पुल सब्जी मण्डी जामा मस्जिद तक, 14 जून को पैरामाउण्ट कॉलोनी से नगर निगम सीमा तक, 18 जून को देहरादून चौक से बजोरिया चौक हॉस्पिटल तक, 20 जून को पुल जोगियान से नवाब गंज चौक तक, 22 जून को पुलिस चौकी चिलकाना रोड से बस अड्डा चिलकाना रोड तक, 24 जून को घंटाघर चौक से श्रीराम चौक( नेहरु मार्किट) तक, 26 जून को श्रीराम चौक से पुल जोगियान तक, 27 जून को बेहट रोड काली माता मंदिर से पारसपुरम कॉलोनी तक, 28 जून को घंटाघर चौक निकट हनुमान मंदिर से कोर्ट रोड प्रथम तक, 29 जून को घंटाघर चौक निकट महारानी होटल से जनकपुरी चौक तक, एक जुलाई को थाना कुतुबशेर से घंटाघर चौक तक अभियान चलाया जायेगा। इसके बाद शहर के अन्य हिस्सों में अभियान चलेगा।
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो