गांव में कैम्प लगाकर लाभार्थियों की शिकायतों का करें निरस्तारण: सुमित
सहारनपुर। मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि रक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, बैंक, शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा अपने विभागों के स्टाल लगाये गये।
ग्राम पंचायत पाडली खुशहालपुर, विकास खण्ड पुवारंका में आयोजित ग्राम चौपाल का मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन ने निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। ग्राम चौपाल में सभी विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी ग्रामवासियों को दी। इस अवसर पर ग्रामवासियों द्वारा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, कन्या सुमंगला योजना, पानी निकासी से सम्बन्धित कुल 10 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनका निस्तारण मौके पर किया गया तथा सभी विभागों के अधिकारियों को गांव में कैम्प लगाकर लाभार्थियों की शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिये गये। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय में मिशन कायाकल्प योजना अन्तर्गत कराये गये कार्य मिड डे मिल शेड, पंचायत घर व मनरेगा योजना के अन्तर्गत मिट्टी कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के उपरान्त मिट्टी कार्य में जॉबकार्ड अपडेट नहीं पाये गये। साथ ही मनरेगा के अन्तर्गत 07 रजिस्टर उपलब्ध मिले परन्तु पंजिकाऐं अद्यतन नहीं पायी गयी। पंचायत भवन का कार्य निर्माणाधीन पाया गया। मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव को निर्देशित किया गया कि पंचायत सचिवालय का काम नियमानुसार पूर्ण करायें। ग्राम चौपाल में ब्लाक प्रमुख मेहरबान मुखिया, उपायुक्त स्वतः रोजगार एवं श्रम रोजगार, सहारनपुर, खण्ड विकास अधिकारी, पुवारंका, जिला कार्यक्रम अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, पुवारंका, बाल विकास परियोजना अधिकारी पुवारंका, पशु चिकित्साधिकारी, पुवारंका, समस्त सहायक विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान गयूर, ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष संजय वालिया एवं समस्त ग्रामवासियों प्रतिभाग किया।
ब्यूरों रिपोर्टः (मोनू कुमार) सहारनपुर
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो