पुलिस शवों को कब्जे मंे लेकर घटना की जांच में जुटी
सहारनपुर। थाना नागल क्षेत्रान्तर्गत हरिद्वार पंचकुला हाइवे पर दिन दहाड़े ट्रक चालक व परिचालक की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया तथा मामले की जांच शुरू कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार थाना नागल क्षेत्रान्तर्गत डायल 112 पर सूचना प्राप्त हुयी थी कि हरिद्वार पंचकुला हाइवे पर स्थित गांव लाखनौर के समीप एक ट्रक खड़ा है, जिसमें दो व्यक्ति खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़े हुए है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मंे हडकम्प मच गया तथा आनन फानन में एसएसपी रोहित सिंह सजवान, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन, पुलिस उपाधीक्षक देवबंद अशोक कुमार सिसौदिया व थाना नागल पुलिस मौके पर पहुंची तथा ट्रक से दोनों व्यक्तियों को बाहर निकाला, तो उनकी पहचान 28 वर्षीय दानिश पुत्र बाबू निवासी सिकंदरपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार व 30 वर्षीय शोएब निवासी कस्बा गंगोह के रूप मे हुयी। बताया जाता है कि ट्रक पंजाब के रोपड़ से हरिद्वार के रूड़की में रोहड़ी लेकर जा रहा था। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि मृतक के परिजनों व ट्रांसपोर्टरों से घटना के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है। मौके पर दोनों के मोबाइल भी मिले है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया गोली लगने से दोनों की मौत हुयी प्रतीत हो रही है।
ब्यूरों रिपोर्टः (मोनू कुमार) सहारनपुर
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो