प्रदेश के विभिन्न जनपदों सहित अन्य राज्यों के उद्यमियों ने लगाए स्टॉल
उद्योगों को बढावा देने के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करने के साथ ही संचालित की जा रही विभिन्न योजनाएं – राज्यमंत्री
पारम्परिक उद्योगों एवं कलाओं को मिल रही नई पहचान – जसवंत सैनी
स्वदेशी उद्योगो की प्रगति से ग्राम का विकास होने के साथ-साथ देश की अर्थव्यवस्था को भी मिलता है लाभ – जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने की जनपदवासियों से अपील, उत्पादों की खरीदारी कर छोटे उद्यमियों को करें प्रोत्साहित
सहारनपुर। राज्य मंत्री संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास जसवन्त सैनी ने कम्पनी बाग में आयोजित खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा लगायी गई भव्य सहारनपुर खादी महोत्सव, 2024-25 का फीता काटकर शुभारम्भ किया। उन्होने गणेश जी की मूर्ति पर दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ ही महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण भी किया। जसवन्त सैनी ने कहा कि कुटीर उद्योगों से ग्राम आत्मनिर्भर बनता है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री ने वोकल फोर लोकल के लिए प्रेरित किया है जिससे ग्रामीण क्षेत्र का आर्थिक विकास हो सके। उन्होने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि खादी प्रदर्शनी का भ्रमण कर स्वदेशी उत्पादो की बिक्री में सहयोग प्रदान करें जिससे देशभर से आये स्टालो के प्रतिनिधि को अधिक से अधिक आर्थिक लाभ हो सके। सरकार का उद्देश्य है कि नवयुवकों को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार के अवसर प्रदान हों जिसके लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होने कहा कि पारम्परिक उद्योगों एवं कलाओं को आधुनिक तकनीक एवं योजनाओं से जोडकर नई पहचान स्थापित की जा रही है। बडे उद्योगों के साथ ही छोटे उद्योगों को बढावा देने के लिए सरकार अनुकूल वातावरण प्रदान कर रही है। आज देश एवं दुनिया के उद्यमी उत्तर प्रदेश में निवेश कर रहे है।
जिलाधिकारी मनीष बंसल ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा 22 नवम्बर तक आयोजित की जाने वाली प्रदर्शनी में आकर उत्पादों की खरीदारी करें जिससे छाटे उद्यमियों को प्रोत्साहन मिल सके। उन्होने कहा कि गाँव में काम करने वाले कुटीर उद्योेग से प्रदूषण से राहत मिलती है तथा पर्यावरण को लाभ होता है। ऐसे स्वदेशी उद्योगो की प्रगति से ग्राम का विकास होने के साथ-साथ देश की अर्थव्यवस्था में भी सकारात्मक लाभ होता है। छाटे-छोटे उद्योगों से महिला उद्यमियों को आर्थिक मजबूती मिल रही है जिससे महिलाएं सशक्त होने के साथ ही आत्मनिर्भर भी बन रही है। उन्होने कहा कि इस तरह के आयोजनों से क्षेत्रीय एवं पुरानी कारीगरी को बढावा मिलता है।
कार्यक्रम के अंत में प्रदर्शनी के आयोजक परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी एस0एल0 अग्रवाल द्वारा उपस्थित राज्य मंत्री, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, पत्रकार बन्धुओ व उपस्थित आंगनवाणी कार्यकत्री, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का आभार प्रकट किया गया। उन्होने बताया कि प्रदर्शनी के आयोजन का उद्देश्य इकाईयों द्वारा उत्पादित स्वदेशी उत्कृष्ट उत्पादांे का प्रदर्शन व बिक्री का कार्य कराया जाना है। प्रदर्शनी अवधि में सांस्कृतिक कार्यक्रम सायं 6.00 बजे से 8.00 बजे तक एवं जिलाधिकारी के निर्देश पर अन्य विभागो के सेमीनार एवं कार्यक्रम प्रातः 11.00 बजे से 2.00 बजे तक आयोजित किये जाएंगे। इस अवसर पर दिगम्बर जैन कन्या इण्टर कॉलेज की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गये।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, पूर्व जिलाध्यक्ष, सहारनपुर मानवीर सिंह, ब्लाक प्रमुख रामपुर मनिहारन विजय पाल सिंह, उपायुक्त एनआरएलएम इन्द्रपाल सिंह, उप निदेशक कृषि डॉ0 राकेश कुमार, अर्थ एवं संख्याधिकारी अमित कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी नन्दलाल प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः (मोनू कुमार) सहारनपुर
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो