न्याय विभाग में नागरिक सुविधाओं से युक्त अपनी तरह का यह होगा पहला भवन: न्यायमूर्ति आलोक माथुर
सहारनपुर। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति/प्रशासनिक न्यायाधीश आलोक माथुर ने जिला न्यायालय में पावर ग्रिड कार्पाेरेशन ऑफ इण्डिया लिमिटेड के सौजन्य से स्वीकृत जनसुविधाओं से युक्त एक बहुउद्देशीय भवन का शिलान्यास किया।
दीवानी कचहरी परिसर में बहुउद्देशीय भवन के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए न्यायमूर्ति आलोक माथुर ने कहा कि बहुउद्देशीय भवन न्याय विभाग में नागरिक सुविधाओं से युक्त अपनी तरह का पहला भवन होगा, जिसका निर्माण सीएसआर फण्ड से किया जा रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी ओर से न्यायालय के इन्फ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक एवं पर्याप्त बनाने के लिए सभी प्रयास किये जायेंगे। जिला न्यायाधीश श्रीमती बबीता रानी ने कहा कि जिला न्यायालय में विगत् दो वर्षों से विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से नागरिक सुविधाओं को मजबूत करने पर लगातार बल दिया जा रहा है। पिछले वर्ष ही न्यायालय में ड्रेनेज सिस्टम, वादकारियों के लिए टीन शेड, स्वच्छ पेयजल एवं रेनवाटर हार्वेस्टिंग के प्रथम चरण का निर्माण कराया गया है। पूर्व में ही एक वरिष्ठ अधिवक्ता की न्यायालय परिसर में ही दुःखद मृत्यु हो गई थी, यदि न्यायालय परिसर में समुचित चिकित्सा व्यवस्था मुहैया होती, तो कदाचित उक्त घटना न होती। इसी कारण उनको न्यायालय परिसर में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की महती आवश्यकता महसूस हुई, जिसके पश्चात् पावरग्रिड कॉर्पाेरेशन से कई चरण की वार्ता के परिणामस्वरुप इस प्रोजेक्ट को स्वीकृती मिल सकी। सीडीएस के परियोजना प्रबन्धक आरपी सिंह ने कहा कि इस चार मंजिला भवन में भूतल पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा अन्य तलों पर वादकारीगण के लिए प्रतीक्षालय, वादकारीगण के लिए शिक्षा एवं जागरुकता केन्द्र तथा फिजिकल एवं ई-लाईब्रेरी का प्रावधान किया गया है। दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों की सुविधाओं हेतु भवन में दो लिफ्ट, प्रत्येक तल पर शौचालय, वातानुकुलित कक्ष तथा स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कक्ष, ऑक्सीजन सिलेण्डर, हाईड्रोलिक बेड, कन्सल्टेशन रूम तथा डिस्पेन्सरी की व्यवस्था की गई है। फिजिकल लाईब्रेरी एवं ई-लाईब्रेरी में पर्याप्त फर्नीचर एवं वातानुकुलन की सुविधा का प्रावधान किया गया है। इस दौरान पीठासीन अधिकारी एमएटीसी अम्बर रावत, परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश देवेन्द्र सिंह, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता, सचिव निशान्त त्यागी, इन्फ्रा. उपसमिति के अध्यक्ष/अपर जिला जज-प्रथम ब्रिजेश कुमार शर्मा, पावर ग्रिड के वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक आरके रमन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक चौधरी, जमाल साबरी, ऋषि रंजन, कोषाध्यक्ष नितिन धीमान, कोर्ट मैनेजर संजीव शर्मा, सचिन सैनी, वरिष्ठ अधिवक्ता ठाकुर बिशम्भर सिंह पुण्डीर, चौधरी रणधीर, अशोक पुण्डीर, चौधरी जानिसार, सिद्धार्थ शंकर त्यागी, संजय वर्मा, सतीश चौधारी, सौरभ जैन, राव खालिद, फैसल इकबाल आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः (मोनू कुमार) सहारनपुर
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो