सहारनपुर। जयंत चौधरी को कौशल विकास व उधमिता मंत्रालय स्वतंत्र प्रभार एवम शिक्षा राज्य मंत्री भारत सरकार बनने पर,आज मंत्रालय जाकर मंत्री का कार्यभार ग्रहण करने पर दिल्ली रोड शकुम्भरी विहार में राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने व गणमान्य नागरिकों ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर खुशी मनाई। इस अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ नीरपाल सिंह ने कहा कि बहुत समय बाद राष्ट्रीय लोकदल में खुशियां मनाने का समय आया है।
चौ नीरपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जितने गांवों कस्बों में 10 और 12 पास लड़के/ लड़कियां बिना काम धंधों के बेरोजगार फिर रहे थे, उन्हें विभिन्न कार्यों में कौशल विकास प्रशिक्षण दिलाकर, सस्ते ब्याज पर उनके अपने धंधे शुरू कराने का पूरा अवसर इस मंत्रालय के माध्यम से देता है। बढ़ई लुहार कुम्हार किसानों कामगारों आदि सभी जाति वर्ग के बच्चों का इस मंत्रालय के माध्यम से कल्याण किया जा सकता है ! ग्रामीण बेरोजगार युवाओं के लिए यह वरदान साबित हो सकता है !
इसके साथ साथ शिक्षा राज्यमंत्री के दायित्व के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में सभी स्तरीय आधुनिक शिक्षा संरचना का विकास भी संभव है ! सेंट्रल स्कूल्स और विभिन्न उच्च शिक्षा के महाविद्यालय, संस्थान और विश्व विद्यालयों की संरचना का विकास किया जा सकता है !
महानगर अध्यक्ष अरविंद मलिक व वरिष्ठ नेता मुकेश चौधरी ने कहा कि जयंत चौधरी अपने दायित्व मे खरे उतरेंगे।
इस दौरान राजदीप ढाका, चौ संजीव,इकबाल मलिक, चो रणवीर,रविंद्र पंवार,अनिल दांगड,पप्पन चौधरी,ललित कुमार,रविंद्र गुर्जर आदि उपस्थित रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो