सहारनपुर। अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा की राष्ट्रीय कार्य समिति की दो दिवसीय बैठक आगामी 16 व 17 नवम्बर को सिद्धपीठ माँ शाकम्भरी देवी परिक्षेत्र में संपन्न होगी।
अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा की राष्ट्रीय कार्य समिति के पदाधिकारी सुरेन्द्र शर्मा ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 16 नवम्बर को अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा की राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक सिद्धपीठ मां शाकम्भरी देवी परिक्षेत्र मंे स्थित नागल माफी के होटल में होगी तथा 17 नवम्बर को ब्राहमण समाज का खुला अधिवेशन शुरू होगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में वैदिक संस्कृति की वर्तमान स्थिति, राष्ट्रीय उत्थान तथा ब्राह्मण समाज की भूमिका पर देश भर से आए ब्रहम बन्धुओं द्वारा गहन विचार-विमर्श किया जायेगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मुद्दो के साथ, विदेशों में निवास करने वाले हिन्दुओं का विधर्मियों द्वारा नित प्रति किया जा रहा नर-संहार, हिन्दू मन्दिरों पर आक्रमण, विशेषतः बंगलादेश के सन्दर्भ में मन्थन के उपरान्त भारत सरकार को प्रस्ताव प्रेषित किया जायेगा। इस दौरान अनेश शर्मा, विकास शर्मा, श्याम सुन्दर शर्मा, नन्द किशोर शर्मा, डा.शिव कुमार, हरिओम, अजय वशिष्ठ, रजनीश शर्मा, प्रदीप शर्मा, सुरेश दत्त शर्मा आदि मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः (मोनू कुमार) सहारनपुर
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो