सहारनपुर। देवबन्द कोतवाली पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसका चालान काटकर जेल भेज दिया।
थाना देवबंद प्रभारी सुनील नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 20 अक्टूबर को वादी की तहरीर पर आरोपी अफसर पुत्र नसीम कूड़ा निवासी मौ.पठानपुरा बैरियान कस्बा व थाना देवबन्द के खिलाफ वादी की नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म करने, अजरा पुत्री नसीम, नसीम कूडा पुत्र आलमगीर निवासीगण मौ.पठानपुरा बैरियान कस्बा व थाना देवबन्द के साथ मिलकर जान से मारने की नियत से जबरदस्ती तेजाब पिला देने के सम्बन्ध में थाना देवबन्द पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। श्री नागर ने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक राजन पुंडीर के नेतृत्व मंे पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर रणखण्डी फाटक से आरोपी अफसर पुत्र नसीम को गिरफ्तार कर लिया। विवेचना के बाद मुकदमें में धारा 64 बीएनएस के स्थान पर धारा 64 (1) व धारा 124 (1) बीएनएस की वृद्धि की गयी। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।
ब्यूरों रिपोर्टः (मोनू कुमार) सहारनपुर
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो