सहारनपुर। थाना फतेहपुर पुलिस ने गौकशी के मुकदमे में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया है।
थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार सागवान, उपनिरीक्षक प्रशिक्षु प्रवीण कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम मुजफ्फराबाद से ग्राम मुजाहिदपुर को जाने वाले रास्ते से गौकशी के मुकदमें में वांछित आरोपी अलताफ पुत्र इलियास निवासी ग्राम मुजफ्फरी थाना फतेहपुर को गिरफ्तार कर लिया। श्री कुमार ने बताया कि पुलिस पूछताछ में दबोचे गये आरोपी अलताफ ने बताया कि उसने अपने अन्य साथियांे के साथ मिलकर ग्राम मुजफ्फरी के जंगल मे बेहट बार्डर पर गौकशी की थी। वह और उसके साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे और गोवंशीय मांस को पुलिस ने जब्त कर लिया। उन्होंने बताया कि 9 नवम्बर को पुलिस ने उसके साथी शादाब को भी पकड़ लिया था तो वह भी पकड़े जाने के डर से छिपने के लिये कहीं जा रहा था कि पुलिस पकड़ लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरेापी का चालान काटकर जेल भेज दिया।
ब्यूरों रिपोर्टः (मोनू कुमार) सहारनपुर
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो