सहारनपुर के पैरामाउंट ट्यूलिप कॉलोनी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघ शिक्षा वर्ग ( शालेय) के पथ संचलन में सेवा भारती सहारनपुर महानगर की ओर से स्वयंसेवको का स्वागत किया गया ओर स्वामी विवेकानंद जी की झांकी लगाई गयी। इस दौरान जानकारी देते हुऐ वरिष्ठ अधिवक्ता तुषार अग्रवाल ने बताया की स्वामी विवेकानंद एक ऐसे व्यक्तित के संत थे जिन्होंने अपने जीवन काल में केवल सत्य को ही प्राथमिकता दी और अपना जीवन राष्ट के लिय समर्पित किया । इस अवसर पर सेवा भारती सहारनपुर महानगर के अध्यक्ष अशोक चावला, मंत्री प्रवीण कुमार, कोषाध्यक्ष तुषार अग्रवाल एड, मंजू कौशल, संगीता, कालूराम, जगबीर सिंह, धन प्रकाश, रणधीर, योगेश, नरेंद्र, नीरज आदि उपस्थित रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो