मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार केशव तोमर को मिला
सहारनपुर। स्व.प्रेमवती देवी मेमोरियल लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में नालंदा क्रिकेट एकेडमी और शामली क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच खेला गया। जिसमें नालंदा क्रिकेट एकेडमी ने 99 रनों से जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार केशव तोमर को मिला। इस तरह से नालंदा क्रिकेट एकेडमी और केल्विन क्रिकेट की टीम फाइनल में पहुंच गई है। 14 नवंबर को दोनों के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा।
मल्हीपुर रोड स्थित नालंदा वर्ल्ड स्कूल के मैदान पर आयोजित टूर्नामेंट में टॉस जीतकर नालंदा क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.1 ओवर में दस विकेट खोकर 161 रन बनाए। नालंदा क्रिकेट एकेडमी की ओर से वरुण कपिल ने 36 और केशव तोमर ने 35 रन बनाए। शामली क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज सैफ अली तीन विकेट लिए। 162 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी शामली क्रिकेट एकेडमी 26 ओवर में 62 रनों पर ऑल आउट हो गई। सत्यम ने 19 और शरद ने 12 रन बनाए। तनिष्क ने तीन, केशव, आयुष और वरुण कपिल ने दो-दो विकेट लिए। इस तरह से नालंदा क्रिकेट एकेडमी ने 99 रन से शानदार जीत हासिल की। ऑल राउंड प्रदर्शन करने वाले केशव तोमर को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार पशु पालन विभाग के अधिकारी बिजेंद्र चौहान ने दिया। आयोजन समिति सचिव विक्रांत चौधरी विक्की ने जानकारी दी कि नालंदा क्रिकेट एकेडमी और केल्विन क्रिकेट की टीम फाईनल में पहुंच गई है। 14 नवंबर को दोनों के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। इस आयोजन में नालंदा वर्ल्ड स्कूल के चेयरमैन डॉक्टर सुभाष चौधरी, डायरेक्टर मुकुल चौधरी, प्रिंसीपल आशुतोष मिश्रा, एसडीसीए मीडिया प्रभारी सैयद मशकूर, कांग्रेस नेता विक्की पूजना, कोच मौहम्मद सलमान, आमिर कुरैशी, राकेश टंडन, सचिन सैनी, अक्षय चौहान, ऋषि चौधरी, अनुज मदनुकी प्रधान, जितेंद्र चौधरी, श्रीकांत चौधरी, रमन तोमर, नीरज कुमार, सुमित कुमार आदि मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः (मोनू कुमार) सहारनपुर
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो