सहारनपुर। विद्युत विभाग की टीम ने आज कड़ा रूख अख्तियार करते हुए एक लाख रुपए से ज्यादा बकाया बिल वाले उपभोक्ताओं के मीटर उखाड़ लिये और करीब 30 से अधिक बकायादारों के कनेक्शन भी काट दिये। विद्युत विभाग की इस कार्रवाई बकायादारों मंे हड़कम्प मच गया।
बेहट स्थित विद्युत विभाग के जेई जितेंद्र भटनागर, मिर्जापुर बिजलीघर के जेई विशाल राठौर की अगुवाई में कस्बे में सघन अभियान चलाया गया। इस दौरान कस्बे के कई मौहल्लों में विद्युत विभाग की टीम ने घूम-घूमकर एक लाख रुपए से ऊपर के बड़े बकायादारों के करीब पांच विद्युत मीटर उखाड़े, जबकि 30 से ज्यादा कनेक्शन भी काटे। अभियान के दौरान कुछ छोटे बकायादारों द्वारा जल्दी बिल जमा कराने के आश्वासन पर चेतावनी देकर छोड़ा गया। विद्युत विभाग की टीम ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही बिल अदा नहीं किया गया, तो विभागीय कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान कस्बे में विद्युत उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा रहा। चैंकिंग के दौरान जेई बेहट जितेंद्र भटनागर, जेई मिर्जापुर विशाल राठौर, टीजीटू मनोज के अलावा लाइनमैन अंकित कुमार, अकरम मलिक, शक्ति सिंह राणा, सोमपाल, अनीत, मंगेश आदि शामिल रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः (मोनू कुमार) सहारनपुर
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो