न्याय परिक्रमा, गाजियाबाद, ब्यूरो चीफ अच्छेलाल,
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्रसिद्ध उद्योगपति व समाजसेवी एमके भाटिया की मुलाकात एक्टर पॉलीटिशियन एजाज खान से हुई, गौरतलब है कि हाल ही में पांच फिल्मों के निर्माण की प्लानिंग करते ही एमके भाटिया की लगातार संयोगवश फिल्मी सितारों से मुलाकात हो रही है । एम के भाटिया का कहना है कि यह ईश्वरीय संदेश ही लग रहा है जो उन्हें फिल्मी जगत की ओर जाने के दिशा निर्देश दे रहा है ।
एमके भाटिया का कहना है कि पहले गाज़ियाबाद में रज़ा मुराद , फिर दिल्ली एयरपोर्ट पर नीतू सिंह और अब एजाज खान से अचानक मुलाकात होने से जो संकेत उन्हें मिल रहा है वह उन्हें उनकी बचपन की ज्वलन्त इच्छा; फिल्म निर्माण में जाने को इंगित कर रहा है । भाटिया ने एजाज खान को अपने वायरल होने की स्टोरी बताई जिस पर उन्होंने तारीफ करते हुए उन्हें फिल्म निर्माण की ओर पदापर्ण करने को कहा और मुंबई में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया , अब भाटिया का अगला डेस्टिनेशन फिल्म नगरी मुंबई रहेगा।
ब्यूरों रिपोर्टः अच्छेलाल (चंडीगढ़)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो