चिलकाना:श्री दिगंबर जैन मंदिर सुल्तानपुर में श्रुत पंचमी पर्व बड़े हर्सोल्लास व श्रद्धा भावना के साथ मनाया गया
सर्वप्रथम जैन समाज के लोगों ने श्री दिगंबर जैन मंदिर में विशेष सामुहिक पूजा, सामूहिक शांति धारा व सामूहिक अभिषेक किया और मां जिनवाणी की आराधना की
कार्यक्रम में जैन मिलन पार्श्व सहारनपुर के अध्यक्ष संदीप जैन ने कहा कि ज्यैष्ठ शुक्ल पंचमी को श्रुत पंचमी के रूप में मनाया जाता है यह पर्व दुर्लभ जैन ग्रंथ एवं शास्त्रों की रक्षा का महापर्व है
इस अवसर पर अनिल जैन, अर्चित जैन, अनुज जैन ,अभिषेक जैन, प्रभात जैन ,धीरज जैन, श्रेयांश जैन, राजीव जैन ,बोस जैन, विजेंद्र जैन, सुधीर कुमार जैन ,लवी जैन ,अंजलि जैन ,आदि जैन समाज के लोग उपस्थित रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो