शासकीय कार्यों में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त – मण्डलायुक्त
सहारनपुर, दिनांक 11 नवम्बर 2024 मण्डलायुक्त डॉ0 हृषिकेश भास्कर यशोद ने मण्डल में खाद की कमी की प्राप्त शिकायत के तहत जानकारी उपलब्ध नहीं कराने के दृष्टिगत संयुक्त कृषि निदेशक डा० वीरेन्द्र कुमार की कार्यशैली अत्यन्त लापरवाही पूर्ण पाए जाने पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होने निर्देशित किया कि इनके द्वारा प्रमुख सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, कृषि विभाग, लखनऊ का अनुमोदन प्राप्त करने के उपरान्त ही इनका वेतन आहरित किया जाये।
डॉ0 हृषिकेश भास्कर यशोद ने बताया कि इनके द्वारा शासकीय कार्यों एवं अपने पदेन दायित्वों के निवर्हन में कोई रूचि नहीं ली जाती है। शासकीय कार्यों के निमित्त बुलाने पर व समीक्षा बैठकों में भी नहीं आते है। इससे व्यवस्था प्रभावित है। मण्डल के जनपदों में खाद की उपलब्धता एवं विगत वर्ष की उपलब्धता एवं मांग के सम्बन्ध में सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिये जाने के उपरान्त भी यें एक सप्ताह तक भी सूचना लेकर नहीं आये है। इनके पास कोई जानकारी नहीं है। इनकी शिथिल कार्यशैली के बारे में शासन को अवगत कराया जा चुका है।
ब्यूरों रिपोर्टः (मोनू कुमार) सहारनपुर
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो