पर्यवेक्षण कार्य में घोर लापरवाही एवं खराब कार्यशैली पर एक्सईन को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश
सड़कों की पुनर्स्थापना संबंधी कार्यों में न हो लापरवाही – जिलाधिकारी
15 दिन का लक्ष्य निर्धारित कर करें कार्य श्रमिकों की संख्या बढाने के दिए सख्त निर्देश
सहारनपुर, दिनांक 11 नवम्बर 2024 जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल-हर घर जल योजना की समीक्षा हेतु जनपद में किये गये कार्यों की प्रगति के संबंध बैठक आहूत की गयी।
डीएम मनीष बंसल ने जनपद में कार्यरत कम्पनियों को प्रति 15 दिन का लक्ष्य निर्धारित करने के साथ ही तीन दिन के अंदर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि रोड रेस्टोरेशन के कार्य का सत्यापन सचिवों के माध्यम से कराया जाए तथा ग्राम प्रधान और सचिव के हस्ताक्षर से प्रमाण पत्र लिया जाए। उन्होने कम्पनियों के प्रतिनिधियों से श्रमिकों की संख्या की जानकारी लेते हुए संख्याबल बढाकर कार्य में प्रगति लाने के सख्त निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने एक्सईन जल निगम के पर्यवेक्षण कार्य में घोर लापरवाही एवं खराब कार्यशैली पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिए। उन्होने निर्देश दिए कि बैठक में दिए गये निर्देशों की आगामी बैठक में बिन्दुवार अनुपालन आख्या प्रस्तुत की जाए। उन्होने ब्लॉकवार, राजस्व ग्रामवार एवं स्कीमवार निर्धारित प्रारूप पर लक्ष्य के अनुसार पूर्ण, अपूर्ण एवं अनारम्भ कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
डीएम मनीष बंसल ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि पाईप पेयजल योजना के तहत जिन स्थानों पर भूमि उपलब्ध नहीं है उनकी सूची तैयार कर व्यक्तिगत रूचि लेते हुए भूमि उपलब्ध कराने की कार्यवाही करें। उन्होने कहा कि इस संबंध में की गयी कार्यवाही की एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, उपजिलाधिकारी सदर अंकुर वर्मा, उपजिलाधिकारी नकुड संगीता राघव, उपजिलाधिकारी बेहट मानवेन्द्र सिंह, एक्सईन योगेश कुमार, एई अनुज कुमार सहित फर्मों के अधिकारी, टीपीआई एवं जल निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः (मोनू कुमार) सहारनपुर
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो