सहारनपुर। मण्डी कोतवाली पुलिस ने ढाई वर्ष की मासूम बच्ची के अपहरण की घटना का खुलासा कर दो महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने बच्ची को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों के समक्ष मासूम बच्ची के अपहरण की घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि विगत् 08 नवम्बर को शादाब पुत्र फैजान निकट सुमैया मस्जिद खाताखेडी, थाना मण्डी की तहरीर पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादी की ढाई वर्ष की बच्ची का अपहरण कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना मण्डी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। श्री मांगलिक ने बताया कि थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह व उपनिरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह, अतुल कुमार, महिला हैड कांस्टेबल अर्चना के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इलेक्ट्रोनिक साक्ष्य व पूछताछ के बाद सही जानकारी मिलने पर आजाद कॉलोनी थाना मण्डी से आरोपी दोनों महिला अभियुक्ता नेहा अंसारी पुत्री इलियास व उजुम पत्नि सलमान निवासीगण आजाद कालोनी गली नं0 12 थाना मण्डी को मय अपहृत बच्ची फबिया उम्र 2.5 वर्ष के सहित गिरफ्तार कर लिया। श्री मांगलिक ने बताया कि पूछताछ में आरोपी महिला अभियुक्ता ने जानकारी दी कि हम दोनों खाताखेडी में पानी की टंकी के पास भीख मांग रही थी कि गली में यह बच्ची दिखाई दी, तो हम इस बच्ची को उठाकर अपने घर ले आयी, हम इस बच्ची को कही बाहर अच्छे रुपये में बेचने की फिराक में थे, लेकिन अभी कहीं बात नहीं बनी थी, यदि ये बच्ची नही बिक पाती, तो ये इसे अपने साथ ही भीख मांगने के काम में लगा लेती। पुलिस ने दोनों महिला अभियुक्ता का चालान काटकर जेल भेज दिया।
ब्यूरों रिपोर्टः (मोनू कुमार) सहारनपुर
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो