सहारनपुर। महिलाओं से पर्स झपटने वाले दो शातिर लुटेरो को थाना कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने दबोचे गये लुटेरो के कब्जे से एक मोबाइल फोन, दो हजार रूपये की नगदी बरामद कर उनका चालान काटकर जेल भेज दिया है।
थाना सदर बाजार प्रभारी सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 21 नवम्बर को वादीया श्रीमती सुषमा पत्नी अंकुश निवासी ग्राम मवीखुर्द थाना सदर बाजार की तहरीर पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ वी मार्ट शिवाजी नगर के पास वादिया से पर्स छीनकर ले जाने के संबंध में थाना सदर बाजार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। श्री सिंह ने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक सुरेश कुमार, शहरोज आलम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर विनोद विहार कॉलोनी के पास से दो शातिर लुटेरो जाहिद पुत्र शौकीन निवासी होली चौक रक्खा कालोनी थाना सदर बाजार व सावेज उर्फ तुर्की पुत्र रियासत निवासी रक्खा कालोनी मस्जिद के पीछे थाना सदर बाजार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों के कब्जे से एक मोबाइल, 01 लैडीज बैग, 2000 रुपये नकदी समेत घटना में प्रयुक्त बाईक बरामद कर ली। श्री सिंह ने बताया कि बाईक को धारा 207 एमवी एक्ट के अंतर्गत सीज किया गया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उन्होंने विगत् 21 नवम्बर को दिल्ली रोड पर पैदल जा रही एक महिला से पर्स झपटकर बाईक से फरार हो गये थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया है।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो