सहारनपुर। उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित सहारनपुर खादी महोत्सव का पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। समापन में अतिथियों ने प्रदर्शनी में स्टॉल लगाकर सर्वाधिक बिक्री करने वाले इकाईयों व विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
स्थानीय चकरौता रोड स्थित कम्पनी बाग में आयोजित उप्र खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित सहारनपुर खादी महोत्सव के समापन समारोह में परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी एसएल अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। तत्पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह में प्रदर्शनी मंे सर्वाधिक बिक्री करने वाले उद्यमियों विशाल पाल मु.नगर, जुल्फकार हैण्डीक्राफ्ट मुरादाबाद, शिवम सेवा सदन गंगोह, पारस दुख भजन आयुर्वेदिक देहरादून व सलीम बागपत को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जबकि मण्डलीय ग्रामोद्योग पुरस्कार योजना में कंवरपाल निवासी सरदाहेड़ी को प्रथम, मनोज कुमार खेड़ी करमू शामली को द्वितीय, अक्षय कुमार भलेड़ी मु.नगर को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। मण्डलीय माटी कला पुरस्कार योजना के अंतर्गत कुमारी खुशी धतौली रांघड़ को प्रथम, सतेन्द्र कुकड़ा मु.नगर को द्वितीय व मयंक चकआदमपुर सहारनपुर को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना के अंतर्गत रविन्द्र व कन्हैया व रामचन्द्र निवासीगण जड़ौदा पांडा को अनुदान राशि प्रदान की गयी। समापन समारोह को संबोधित करते हुए परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी एसएल अग्रवाल ने कहा कि सहारनपुर खादी महोत्सव में जिलाधिकारी मनीष बंसल के नेतृत्व मे विभिन्न विभागों के सेमिनार आयोजित कराये गये है, ताकि उन विभागों से संबंधित योजनाओं से जनमानस को अवगत कराया जा सकें तथा पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ हासिल कर सकें। उन्होंने कहा कि सहारनपुर खादी महोत्सव में सहारनपुर मण्डल के अलावा देहरादून, प्रयागराज, हापुड़, मध्यप्रदेश आदि स्थानों से आये उद्यमियों ने अपने स्टॉल लगाकर महोत्सव को सफल बनाने में सहयोग दिया है। उन्होंने सभी का आभार जताते हुए कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से एक ओर जहां खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड से संबंधित इकाईयों को अपने उत्पाद के प्रदर्शन व प्रचार प्रसार का अवसर मिला है, वहीं दूसरी ओर नागरिको ने भी प्रदर्शनी में अपनी जरूरत के मुताबिक सामान की खरीदारी की है। समापन समारोह को जिला उद्योग अधिकारी गमपाल सिंह, कु.शुभावरी चौहान के अलावा मु.नगर के जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने भी संबोधित किया। समापन समारोह का संचालन सौरभ कुमार ने किया।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो