सहारनपुर। राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने मीरपुर विधान सभा उपचुनाव में हुई ऐतिहासिक जीत पर जश्न मनाया और मिष्ठान वितरित कर खुशी का इजहार किया।
कोर्ट रोड स्थित जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष राव कैसर सलीम, प्रदेश महासचिव चौ.धीर सिंह व महानगर अध्यक्ष भूषण चौहान के नेतृत्व में भारी संख्या में कार्यकर्ता इकट्ठा हुए और एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर मुंह मीठा कराते हुए जीत का जश्न मनाया। राव कैसर एवं चौधरी धीर सिंह ने कहा कि यह ऐतिहासिक जीत सर्व समाज की जीत है। पार्टी नेता जयन्त चौधरी के भाईचारे का फार्मूला कामयाब हुआ है जब-जब जयन्त चौधरी चुनाव में उतरे हैं उनके नेतृत्व में सर्व समाज सर्व धर्म ने उनको अपना सहयोग प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि यह सेमि फाईनल था। इस चुनाव से स्पष्ट हो गया है कि आज भी राष्ट्रीय लोकदल और जयन्त चौधरी की लोकप्रियता सर्व समाज के अंदर स्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि 27 में इससे भी ज्यादा लोगों का समर्थन हमें प्राप्त होगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भूषण चौहान, मौ.आसिफ, बिलाल, शौकीन मलिक, मौ.इसरान, प्रसन्न चौधरी, अंकुर सिरोही, निधि धीमान, रीना बुशरा, पूनम चौधरी, कविता रानी आदि मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो