न्याय परिक्रमा न्यूज़ गाजियाबाद
गाजियाबाद । मणिपाल अस्पताल के निकट स्थित पांडव नगर, गोल्फ लिंक लैंडक्राफ्ट में सतीश राणा द्वारा अपने निवास स्थान पर ग्रह सुख शांति के लिए संगीतमय सुंदरकांड का पाठ कराया गया ।
इस भव्य कार्यक्रम में सहारनपुर से आए हुए आशीष ठाकुर एव उनकी संकीर्तन मंडली द्वारा रस भरे भजनों का भक्तो ने खूब आनंद लिया । इस भव्य संकीर्तन में आनंद सांवरिया, मांगेश सिंघल,मोहित कुमार,एव समस्त आयोजक राणा परिवार और सोनम दीदी, दीपका, आदि मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः कुमार योगेश/विकास राणा/मोहित दुबे(गाजियाबाद)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो