
सहारनपुर। भैरव अष्टमी के उपलक्ष में भैरव बाबा की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर श्रद्धालुआंे ने भव्य शोभा यात्रा निकाली, जिसका जगह-जगह श्रद्धालुओ ने स्वागत किया।
बाबा लाल दास स्थित बुद्धू घाट पर श्री बालाजी मंदिर में आज भैरव अष्टमी के उपलक्ष में भैरव बाबा की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अंतर्गत भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें हवन यज्ञ के बाद विधि-विधान पूर्वक भगवान भैरव बाबा की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा मंत्रो उच्चारण के साथ किया गया। इस दौरान दूर-दूराज से आए संतो ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की और मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न कराया। इसके पश्चात भैरव बाबा की आरती कर भोग लगाया गया और सभी लोगों को भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया और सभी ने बाबा भैरव की पूजा अर्चना कर देश में खुशहाली की कामना की। महंत रामदास ने बताया कि यह आस्था का केंद्र है और लोगों की मनोकामना पूर्ण होती हैं। उन्होंने प्रशासन से सड़कों को दुरूस्त करने की मांग की, ताकि श्रद्धालुओं को आने-जाने में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। कार्यक्रम का आयोजन महंत आलोक रामदास महाराज के नेतृत्व में किया गया। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के बाद वहां पर पहुंची महिलाओं ने भजन कीर्तन किया और यह भजन कीर्तन कार्यक्रम के विश्राम तक चला कार्यक्रम में स्थानीय निवासियों के अलावा सैकड़ो की संख्या में दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो