सहारनपुर। कोतवाली सदर बाजार क्षेत्रान्तर्गत ओजपुरा क्षेत्र में एक खाली प्लाट में चौकीदारी करने वाले एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे मंे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए कोतवाली में तहरीर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना कुतुबशेर क्षेत्रान्तर्गत गांव रूपड़ी कपूरपुर निवासी 52 वर्षीय यशपाल कोतवाली थाना सदर बाजार क्षेत्रान्तर्गत ओजपुरा कॉलोनी के एक खाली प्लाट मे चौकीदारी का काम करता था आज सुबह यशपाल का शव प्लाट में पडा मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना मिलते ही कोतवाली सदर बाजार प्रभारी सूबे सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली तथा मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर मृतक के परिजनो ने यशपाल की हत्या की आशंका जताते हुए थाने पर तहरीर देकर हत्यारोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की गुहार लगायी है।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो