सहारनपुर। नकुड़ कोतवाली में झंडा दिवस पर पुलिस कर्मियों ने शपथ लेकर जनता में विश्वास जताने का संकल्प लिया।
नकुड़ कोतवाली प्रांगण में झंडा दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान पुलिस कर्मियों को उनके कर्तव्यों की अहमियत और समाज में पुलिस के प्रति विश्वास को बढ़ावा देने के लिए शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी एसएन वैभव पांडेय ने पुलिस कर्मियों को उनके दायित्वों का बखूबी अहसास कराया। साथ ही जनता में पुलिस की छवि को सुधारने की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए भी प्रेरित किया। श्री पांडेय ने कहा हमारी जिम्मेदारी केवल अपराधियों को पकड़ने तक सीमित नहीं है। बल्कि जनता के बीच पुलिस का विश्वास बढ़ाना भी हमारा मुख्य उद्देश्य है। इसके लिए हमें अपने आचरण, व्यवहार और कार्यशैली को सुधारने की आवश्यकता है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अविनाश गौतम ने कहा कि हम समाज में सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर दिन-रात ड्यूटी करते हैं। हम सभी को यह समझना होगा कि समाज की सुरक्षा और विश्वास बनाए रखने के लिए हमें अपनी निष्ठा और मेहनत को दोहराना होगा। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने एकजुट होकर अपनी सेवा में निष्ठा व जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने की शपथ ली। इस अवसर पर अतिरिक्त इंस्पेक्टर सिराजुद्दीन, वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप चीमा, कस्बा इंचार्ज प्रमोद कुमार, उपनिरीक्षक शिवम चौधरी, उपनिरीक्षक उदयवीर सिंह, अंबेहटा चौकी प्रभारी आजाद सिंह, का.संदीप कुमार, रोहित कुमार, राशिद अहमद, मतीन अहमद आदि रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो