सहारनपुर। थाना सरसावा साइबर हैल्प डेस्क टीम ने साईबर फ्राड में ठगी किये गये 35000 रुपये पीड़ित व्यक्ति के खाते में वापिस कराने में सफलता हासिल की है।
गौरतलब है कि विगत् 24 अगस्त को वादी अखिल नागर निवासी विविध नगर कस्बा व थाना सरसावा की तहरीर पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ वादी को पैसे डबल करने का लालच देकर 35000 रूपये की धनराशि की ठगी किये जाने के सम्बन्ध में थाना सरसावा साइबर हेल्प डेस्क पर शिकायत दर्ज करायी गयी थी। थाना प्रभारी नरेन्द्र कुमार ने बताया कि उनके नेतृत्व में साइबर हेल्प डेस्क टीम ने वादी को आनलाइन पैसे डबल करने का लालच देकर ठगी की गयी कुल 35,000 रूपये की धनराशि एनएसडीएल बैंक में फ्रीज करायी गयी थी। श्री कुमार ने बताया कि फ्रीज करायी गयी 35000 रूपये की धनराशि आज थाना साइबर हेल्प डैस्क टीम द्वारा पीडित के खाते में वापस करायी गयी। पीडित ने थाना सरसावा साइबर हेल्प डैस्क टीम व सहारनपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया है।ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो