सहारनपुर। रेलवे पेंशनर्स समाज के तत्वाधान में बैकिंग प्रोडक्ट एवं साइबर फ्रॉड विषय पर आयोजित विचार संगोष्ठी में भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों ने पेंशनर्स को बैंक सुविधा, ऋण योजना एवं जीवन बीमा कवर के बारे में जानकारी दी।
संस्था कार्यालय पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए भारतीय स्टेट बैंक के उपशाखा प्रबंधक संजय सिंह तोमर ने कहा कि सीनियर सिटीजन अपने खाते में नॉमिनी का नाम आवश्य लिखवा दे तथा अपने खाते से आधार एवं पेन कार्ड लिंक करा दे। उन्होंने कहा कि पेंशनर्स अपना जीवन प्रमाण पत्र नवम्बर माह के अंत तक बैंक की सम्बंधित शाखा में अवश्य जमा करा दे, जिससे उनको नियमित पेंशन प्राप्त होती रहे। उन्होंने साइबर फ़्रॉड संबंधी जानकारी देकर उनसे सावधानी बरतने के बारे में बताया तथा आगाह किया कि अजनबी व्यक्ति द्वारा की गई कॉल या भेजी गयी लिंक तथा ऐप से किसी भी प्रकार के लालच एवं दबाव मे ना आये। गोष्ठी को फील्ड ऑफिसर विजेंद्र सिंह एवं रिलेशनशिप मैनेजर मुकेश कुमार ने भी संबोधित किया। संस्थापक आर सी शर्मा ने अतिथियांे को अंग वस्त्र पहनाकर एवं संस्था पत्रिका भेंट कर सम्मान किया। संगोष्ठी की अध्यक्षता जगदीश प्रकाश शर्मा एवं संचालन महामंत्री एनएस चौहान ने किया। इस दौरान आर के धीगड़ा, हरीश कुमार, अशोक शर्मा, स्वतंत्र भारद्वाज, मूलचंद रॉगड़ा, देवेंद्र कुमार, अजीत सिंह राणा, जेएन शर्मा, अमरनाथ त्यागी, इकबाल अजीम, विजय तलवार, वीके शर्मा, श्रीकृष्ण आर्य, बलजीत जायसवाल, मनजीत सिंह काला, इंद्रजीत कुमार, वेद प्रकाश, सुलखन सिंह, ओम प्रकाश, प्रदीप गिलोत्रा आदि मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो